A view of the sea

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की खास पंसंद है पांडा पेरेंटिंग स्टाइल

Credit: Pinterest

बिलकुल सही कहा गया है की बच्चों की परवरिश करना कोई आसान काम नहीं बल्कि यह एक जिम्मेदारी भरा काम है।

बच्चें ज्यादा सेंसटिव होते हैं ऐसे में पेरेंट्स को उनका काफी ध्यान रखना पड़ता है। 

वैसे तो सब अपने बच्चों की परवरिश अपने तरीके से करते हैं। 

लेकिन इस वक्त एक अनोखा और दिलचस्प पेरेंटिंग स्टाइल काफी ट्रेंड में चल  रहा है इसे "पांडा पेरेंटिंग" कहते हैं। 

पांडा नाम सुनते ही प्यारे और शांत जानवर की छवि मन में बन जाती है दरअसल, पांडा पेरेंटिंग का आइडिया भी इसी से इंस्पायर्ड माना गया है। 

यह पांडा पेरेंटिंग स्टाइल बच्चों को प्यार और सहजता से पालने पर जोर देती है, बिना उन पर बेवजह का दबाव डाले। 

इसमें माता-पिता अपने बच्चों के साथ एक फ्रेंडली रिश्ता बना कर रखते हैं और एक्सपीरियंस से सीखने का मौका देते हैं। 

बच्चों की गलती होने पर उन्हें डाटने कि जगह उन्हें सिखने देते हैं उनकी गलतियों से। 

पांडा पेरेंटिंग का उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना है। 

इस पेरेंटिंग स्टाइल का नाम पांडा से लिया गया है, क्योंकि पांडा जानवर अपने बच्चों के साथ बहुत ही पेशेंस और प्यार भरा बिहेवियर रखते हैं। 

Read More