Credit: Pinterest
14 साल पहले श्रुति के पेरेंट्स का हुआ था तलाक, बोलीं उस पल सब बदल गया था।
श्रुति हासन लेजेंडरी एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटी हैं।
एक्ट्रेस ने सेपरेशन पर कहा मेरा खूबसूरत परिवार है, जिसमे खूब सारे आर्टिस्टिक, सुन्दर पेरेंट्स और जहां ढेर सारा कंफर्ट है।
पेरेंट्स के सेपरेशन के बाद मुझे आर्थिक स्वतंत्रता की अहमियत मालूम पड़ी।
एक्ट्रेस बताती हैं कि बेटी होने के नाते अपनी मां को शादी से मुक्त होते देखना दुखदायक था।
पेरेंट्स के तलाक ने मुझे सबक सिखाया कि एक महिला का इंडिपेंडेड होना जरुरी है।
1988 में शादी के बाद 2002 में सारिका और कमल हासन का तलाक हो गया था इस रिश्ते से उनकी दो बेटियां हैं श्रुति और अक्षरा हासन।