Credit: Pinterest
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोने का विशाल भंडार मिलने का सरकार दावा कर रही है।
प्रांतीय सरकार ने इसका वैल्यू 700 अरब पाकिस्तानी रुपया बताया है।
पंजाब के खदान और खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने मिडिया को बताया कि हमने प्रांत के अटक जिले में 28 लाख तोला सोने का भंडार खोज निकाला है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के जियोलॉजिकल सर्वे ने पिछले साल अटक में सोने के भंडार पर एक रिसर्च शुरू कि थी।
वहां भारी मात्रा में सोने का पता लगया गया था।
पाकिस्तान के मंत्री ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भंडार की कीमत करीब 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपए है।
सरकार सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बना दिए हैं और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरूभी हो जाएगी।
पाकिस्तान सरकार मानती है कि इस सोने की नीलामी से उनके देश के आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसरों की संभावना बनेंगी।