Credit: Pinterest
3.50 लाख लोगों की आबादी वाला यह शहर दुनिया की सबसे कोल्डेस्ट सिटी कहा जाता है।
इस देश का नाम है याकुत्स्क जहां सर्दियों का तापमान माइनस 45-50 डिग्री तक चला जाता है।
जून-जुलाई जैसी भीषण गर्मी के समय भी यहां का तापमान माइनस 25-27 डिग्री रहता है।
साल 2023 के जनवरी में याकुत्स्क का तापमान माइनस 62.7 डिग्री तक नापा गया था जिसे पिछले दो दशकों में सबसे नार्मल टेम्प्रेचर माना गया।
यहां पर लोग अपने घरों में रेफ्रिजरेटर का इस्तमाल नहीं करते हैं बल्कि इनके घरो को एक ही कमरे को फ्रिज के तौर पर प्रयोग किया जाता है।
इसके अलावा पुरे घर को हीटर से गरम रखा जाता है हीटर के बिना यहां जीवन असंभव है।
सर्दियों में यहां पर गाडी पार्किंग में खड़ी करने के बाद बंद नहीं करते अगर कार बंद की तो फिर इंजन स्टार्ट नहीं होता है।
दरसल, गाड़ियों में इंजन में इस्तेमाल होने वाला ऑयल भी एक नियत तापमान को ही झेल पाता है।
अगर यहां पर नार्मल पानी को घर से बाहर आकर फेका जाए तो यह पानी तुरंत बर्फ के रूप में बदल जाता है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां का तापमान माइनस 70 डिग्री तक जांचा गया है।