यहां के लोग नहीं पहनते हैं जूते-चप्पल! जानिए वजह

Credit: Goggle

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव का नाम अंडमान है।

इस गांव के ज्यादातर लोग चप्पल नहीं पहनते हैं। बच्चे बिना चप्पल के ही स्कूल जाते हैं।

खेतों में काम करते समय भी किसान चप्पल नहीं पहनते हैं। वे चिलचिलाती धूप में भी चप्पल से दूर रहते हैं।

कहा जाता है कि इस गांव में कुछ ही बुजुर्ग या बूढ़े लोग चप्पल पहनते हैं।

इसके अलावा जब धूप की वजह से जमीन बहुत गर्म हो जाती है, तब भी कुछ ही लोग चप्पल पहनते हैं।

अंडमान गांव के लोगों का मानना है कि मुथ्यालम्मा नाम की एक देवी उनकी और गांव की रक्षा करती है।

लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके सम्मान में गांव के लोग चप्पल-जूते नहीं पहनते हैं।

मार्च-अप्रैल में तीन दिनों तक गांव की देवी की पूजा की जाती है।