यहां के लोग पीते हैं टॉयलेट वाला पानी!
Credit: Google
एक रिपोर्ट के अनुसार नामीबिया की राजधानी विंडहोक में शौचालयों में फ्लश के पानी को साफ किया जा रहा है।
इस रीसाइकिलिंग से नामीबिया करीब 350000 लोगों की प्यास बुझा रहा है।
इस पानी को कुल 10 बार फिल्टर किया जाता है। इसके बाद मिलने वाला पानी बेहद साफ और पीने लायक होता है।
यह पानी स्थानीय निवासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है और इसे पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है।
इसमें डायरेक्ट पोटेबल रीयूज-डीपीआर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
नामीबिया में 1960 से रीसाइकिल किए गए पानी को पीने का चलन है।