PM मोदी ने बाइडेन की पत्नी को दिया ये स्पेशल गिफ्ट!

CREDIT-GOOGLE

पीएम मोदी से मिलने जब भी दुनिया के बड़े नेता आते है तो वह उन्हें बेशकिमती उपहार देते हैं।

पीएम मोदी के साल 2023 में जिल बाइडन को दिए एक तोहफा बेहद सुर्खियों में है। 

राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से काफी तोहफे मिले, लेकिन पीएम मोदी का गिफ्ट सबसे अलग था। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिल बाइडन को 20 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,15,440 रुपये) का एक हीरा गिफ्ट किया था। 

बता दें, पीएम मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है। 

इसके अलावा बाइडन परिवार को अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’ भी मिला है।

पीएम मोदी द्वारा गिफ्ट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है। 

जबकि राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला को मिले अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं।