कंगाल पाकिस्तान पानी से निकल रहा है खजाना!
CREDIT-GOOGLE
पाकिस्तान में लोग किराय पर मशीन लाकर पानी से सोना निकालने का काम करते है।
लेकिन, पानी से सोना निकालने की प्रक्टेस को गैर कानूनी माना जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सिंधु या अबासीन नदी से लोग छूप कर
सोना निकाला रहे है।
ये बात खैबर-पख्तूनखवा के नौशहरा की है, जहां लोग गैर कानूनी तरीके से सोना निकाल रहे है।
कई लोग लाखों की एक्सकेवेटर मशीने किराए पर लेकर ये काम कर रहे है।
बता दें, कुछ चट्टानों में सोना होता है और वो ग्लेशियर, बारिश,बाढ़
आदि में पानी में आ जाती है। जिसके बाद नदी की रेत में जम जाती है।