इस मुस्लिम देश से पुतिन ने मांगी माफी!

CREDIT-PINTEREST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में हुए अजरबैजानी विमान हादसे पर माफी मांगी, जिसमें 38 लोग मारे गए।

विमान बुधवार को बाकू से ग्रोजनी के लिए उड़ान भरने के बाद कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा कि 25 दिसंबर को हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण विमान की दुर्घटना हुई।

रूस के एविएशन चीफ ने 27 दिसंबर को बताया कि यूक्रेनी ड्रोन हमले के दौरान अजरबैजानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

अजरबैजान के सांसद रसीम मुसाबेकोव ने रूस को दोषी ठहराया था, और माफी की मांग की थी।

दुर्घटना की जांच में पता चला कि विमान पर रूस के एयर डिफेंस सिस्टम का हमला हुआ था।

विशेषज्ञों के अनुसार, विमान के हिस्सों से पता चला कि यह हमले से बचने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

पुतिन की माफी से यह सिद्ध हो गया कि अजरबैजानी विमान रूसी हमले का शिकार हुआ था।