राहुल गांधी अब मिलेंगी ये खास सुविधाएं, किसी मंत्री से कम नहीं होगा रुतबा

P.C- Google

पहली बार राहुल गांधी को कोई संवैधानिक पद मिला है।

इसमें वह दिल्ली में टाइप 8 के सरकारी बंगले के हकदार होंगे।

इस पद पर बैठे व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री के बराबर वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

 नेता प्रतिपक्ष को प्रति माह 3,30000 रुपये सैलरी मिलती है।

नेता प्रतिपक्ष को हर माह एक हजार का सत्कार भत्ता दिया जाता है।

इनको 14 लोगों का स्टाफ मिलता है।

नेता विपक्ष 2000 रुपए का हर माह सत्कार भत्ता दिया जाता है

नेता विपक्ष पद से हटने के बाद भी एक महीने तक की अवधि के लिए इस आवास में रह सकता है।

उसे इस दौरान कोई किराया नहीं देना होगा, उसकी मृत्यु की स्थिति में उसका परिवार भी एक महीने तक इसमें रह सकता है।