RBI ने डिजिटल अकाउंट के पैसे को बताया हॉट मनी ? जानिए क्यों

P.C- Google

शेयर बाजार में तेजी से न‍िवेश बढ़ने का असर बैंकों में जमा पैसे पर पड़ रहा है।

एक र‍िपोर्ट से सामने आया था क‍ि न‍िवेशकों बैंकों से एफडी तोड़कर स्‍टॉक मार्केट में लगा रहे हैं।

 यही कारण है क‍ि आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में इजाफा नहीं क‍िये जाने के बावजूद बैंकों की तरफ से ब्‍याज दर को बढ़ाया जा रहा है।

ऐसे में आरबीआई के नए न‍ियमों के अनुसार बैंकों को ऐसे रिटेल सेव‍िंग अकाउंट को ज्‍यादा र‍िस्‍क वाली कैटेगरी में रखना होगा।

 जिनसे नेट बैंक‍िंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये आसानी से पैसा न‍िकाला जा सकता है।

यानि इंटरनेट और मोबाइल बैंक‍िंग की सर्व‍िस लेने वाले स्‍टेबल र‍िटेल ड‍िपॉज‍िट अकाउंट पर 10% और कम स्‍टेबल अकाउंट पर 15% का रन-ऑफ फैक्टर लगेगा।