RJ सिमरन ने मरने से पहले किया था ये...
CREDIT-GOOGLE
लोकप्रिय आरजे सिमरन का निधन उनके फैंस
के लिए गहरा सदमा है।
25 वर्षीय सिमरन का शव गुरुग्राम में उनके अपार्टमेंट में पा
या गया।
सिमरन ने आखिरी बार 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी।
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट करीब सात लाख फॉलोअर्स से भरा हुआ था।
फैंस और मित्र उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से जानते थे।
जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त
किया है।
आरजे सिमरन की आवाज़ और व्यक्तित्व जम्मू-कश्मीर की भावना से जुड़ा ह
ुआ था।
उनके परिवार और दोस्तों को इस कठिन समय में संवेदनाएं भेजी गई हैं।