रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

दरअसल,पिछले महीने  भारतीय टीम ने  टी 20 वर्ड कप 2024 का खिताब जीता था 

ब्रिजटाउन के केंसिंगटन ओवल में 29 जून को  फाइनल मैच खेला गया था

टी20 के फाइनल में भारत ने  साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था

भारत ने  दूसरी बार टी20 वर्ड कप अपने नाम किया इससे पहले 2007 में  पहली बार जीता था

रोहित शर्मा जीत के बाद  टी20 इंटरनेशनल से  रिटायरमेंट का ऐलान किया था.

दरअसल रोहित के  टेस्ट करियर  और  वनडे की   बात सामने आ रही है

वहीं रोहित ने  अब  रिटायरमेंट  न लेने की बात साफ कर दी है  ऐसे में फैंस के अच्छी खबर है.

रोहित 2022 टी20 विश्व कप में भारत  के कप्तान थे.जहां  इंग्लैंड ने सेमी फाइनल में हरा दिया  था.

रोहित शर्मा ने  टी20 इंटरनेशनल में 159 मैचों में  4231 रन बनाए हैं .