रशियन लड़की और सांप... लोगों को हिला डाला
सांप दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से हैं, इनसे खिलवाड़ करना अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है।
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांपों से बिल्कुल भी नहीं डरते। अब इस रूसी लड़की को ही देख लीजिए।
यह लड़की खतरनाक सांप के साथ खेलती नजर आ रही है, जबकि सांप उछल-कूद कर उसे काटने की कोशिश कर रहा है।
लड़की सांप की पूंछ पकड़ रही है, तभी सांप उस पर हमला कर देता है। हालांकि, वह अपनी जान बचा लेती है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर lika_pxl नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
'यह लड़की बहुत हिम्मतवाली है', तो कोई कह रहा है कि 'अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मुझे हार्ट अटैक आ जाता'।