CREDIT-GOOGLE
साल्ट टाइफून ने बनाया अमेरिका के इस दिग्गज नेता को निशाना !
एक बार फिर अमेरिका के चुनावों में हैकर्स की चर्चा तेज हो गई है।
डोनाल्ड ट्रंप और उनके अभियान में घुसपैठ करने की खबर सामने आई है।
हाल ही में चीनी हैकरों ने विभिन्न अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के संचार उपकरणों को निशाना बनाया है।
चुनाव अभियान को हैक करने और डेटा चुराने की कोशिश करने का आरोप चीनी समूह ‘साल्ट टाइफून’ पर लगा है।
हैकरों के इस ग्रुप के निशाने पर सिर्फ ट्रंप ही नहीं बल्कि कमला हैरिस और उनके साथी उम्मीदवार टिम व
ाल्ज़ भी हैं।
माइक्रोसॉफ्ट की साइबर सुरक्षा टीम की ओर से इसे साल्ट टाइफून नाम दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट चीनी हैकर्स के समूहों को ‘टाइफून’ शब्द से लेबल करता है।
सॉल्ट शब्द कॉर्पोरेट डेटा चोरी या वित्तीय धोखाधड़ी के बजाय काउंटर इंट
ेलिजेंस पर समूह के विशेष ध्यान को दिखाता है।