शर्मनाक! हनीमून पर मशहूर एक्टर ने पत्नी का चुराया...
CREDIT-GOOGLE
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी किताब में एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
ताहिरा ने बताया कि हनीमून पर आयुष्मान ने उनका ब्रेस्ट मिल्क चुरा लिया था।
आयुष्मान ने ब्रेस्ट मिल्क को प्रोटीन शेक में मिलाकर पी लिया था।
ताहिरा को जब यह पता चला, तो वह हैरान रह गईं।
वह बैंकॉक हनीमून पर 7 महीने के बेटे को छोड़कर गई थीं।
ताहिरा ने ब्रेस्ट मिल्क को बोतल में रखा था, लेकिन आयु
ष्मान ने उसे ले लिया।
आयुष्मान ने कहा, “दूध का टेम्प्रेचर सही था और यह पौष्टिक था।”
इसके बाद से ताहिरा ब्रेस्ट मिल्क को अपने पति से छिपाकर रखने ल
गी।