न करेगी लड़ाई न कराएगी खर्च... ये रही अनोखी GF

एक अमेरिकी कंपनी ने Aria नाम से एक ऐसा ही रोबोट बनाया है।

Aria AI रोबोट है जो इंसानों की तरह बात करती है।

ये आपके चेहरे के हाव-भाव कॉपी कर सकती है और आप जो कहते हैं उसे सुनकर जवाब दे सकती है।

कंपनी का दावा है कि Aria आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन सकती है।

इस रोबोट को खरीदने के लिए आपको करीब 1.5 करोड़ रुपये देने होंगे।

इस रोबोट में 17 मोटर हैं, जिसकी वजह से ये इंसानों की तरह अपना मुंह और आंखें हिला सकती है।

Aarya बिल्कुल असली इंसान की तरह हाव-भाव दिखा रही थी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।