CREDIT- GOOGLE
नग्न सोने से नहीं होगी ये जानलेवा बीमारी !
रात में सोते समय ज्यादातर लोग कम्फर्टेबल कपड़े पहन कर सोना पंसद करते है।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बिना कपड़ो के सोने से बहुत फायदा होता है।
नग्न सोने से नींद अच्छी आती है। जिससे नींद की कमी पूरी होती है।
नींद की कमी दूसरी दिक्कतों के साथ दिल की बीमारी और डायबिटीज के खतरे को बढ़ाती है।
अगर आप बिना कपड़ों के सोते हैं, तो आपको तनाव और बेचैनी कम होगी खासकर अपने पार्टनर के साथ।
बिना अंडरवियर पहने सोने से यीस्ट इन्फेक्शन नहीं होता और आपका प्रइवेट पार्ट भी हेल्दी रहता
है।
बिना कपड़ो के सोने से पुरुषों को उनका स्पर्म काउंट बढ़ता है।
इससे पुरूषों के प्रजनन करने की क्षमता बढ़ जाती है।