A view of the sea

सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ दिया रिश्ता? जानिए किससे

P.C- Instagram

जहीर इकबाल संग शादी के बाद सोनक्षी सिन्हा की खुशियां सातवें आसमान पर है।

शादी के बाद 6 जुलाई को अभिनेत्री ने अपेन मां-बाप की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया।

फिल्ममेकर सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर पुनम और शत्रुघ्न सिन्हा की तस्वीरें शेयर किया।

तस्वीर में सोनक्षी जहीर और सुभाष घई पोज देते नजर आए।  

हालांकि इस पार्टी में सोनक्षी सिन्हा के दोनों भाई लव औक खुश गायब रहे।

इससे पहले लव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरेंट्स को बधाई देते हुए पोस्ट किया था।

लव के इस पोस्ट में उनके माता-पिता और भाई दिखे लेकिन फोटो में बहन सोनक्षी नहीं थी।

Read More