बिहार और नेपाल के बॉर्डर में 400 पशुओं को रेस्क्यू किया गया।
भारतीय सशस्त्र सीमा बल सेना, बिहार पुलिस, ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेसनल, और पीपल फॉर एनिमल्स ने मिलकर बॉडर क्रॉस करने से रोक लिया।
नेपाल में पिछले 2 दिन लगातार 2.5 लाख से ज्यादा जानवर की बलि दी जा चुकी है।
बकरी, भैंस, सूअर, चूहे, कबूतर जैसे पशु शामिल हैं।
नेपाल में इस फेस्टिवल को गढ़ीमाई त्योहार कहते हैं और दुनिया के कई देश ब्लड फेस्टिवल कहते हैं।
बता दें कई देश और संगठन इस खून भरें फेस्टिवल की निंदा कर चुके हैं।