लड़की का अजीबोगरीब शौक!

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में रहने वाली 22 साल की लड़की पढ़ी-लिखी है लेकिन उसे साल के दो महीने कूड़ा उठाने की आदत है।

वह दिसंबर और जनवरी में घर से बोरा लेकर सिर्फ कूड़ा ढूंढने निकलती है।

दिसंबर और जनवरी आते ही मेलानी नाम की लड़की शहर के कुछ खास इलाकों में जाकर कूड़ेदान तलाशने लगती है।

वह बताती है कि यह उसका पसंदीदा काम है और इससे उसे काफी फायदा भी होता है।

लड़की कुछ खास स्टोर के सामने जाती है, जहां क्रिसमस और नए साल के दौरान वे अपना पुराना स्टॉक साफ कर रहे होते हैं।

ऐसे में उसे यहां के कूड़ेदानों में कई ऐसी चीजें मिलती हैं, जो काफी अच्छी हालत में होती हैं।

मेलानी क्रिसमस की सजावट और पेड़ भी अपने घर ले जाती है, ताकि अगले साल उनका इस्तेमाल कर सके।

वह अपने घर को सजाने के लिए भी चीजें खरीदती है, जिन्हें वह घर सजाने के साथ-साथ बेच भी सकती है।

कचरा बीनने के अपने शौक से वह अब तक करीब 17 लाख रुपये का मुनाफा कमा चुकी हैं।