CREDIT-GOOGLE
कर्ज में डूबे देश के भिखारी ने दी करोड़ों की दावत !
पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक भिखारी परिवार ने दादी के निधन के 40वें दिन पर शानदार दावत का आयोजन किया।
इस दावत में 20 हजार लोगों को बुलाया गया और 1.25 करोड़ रुपये खर्च हुए।
समारोह में 250 बकरों का मीट परोसा गया, साथ ही खास पकवानों का स्वाद भी च
खा गया।
मेहमानों को पारंपरिक नाश्ते, मटन, मीठे चावल और सेब के व्यंजन दिए गए।
इस भव्य आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में चर्चा
का विषय बन गया।
दावत का आयोजन गुजरांवाला के कैंट इलाके में किया गया था, जहां शमियाने लगाकर पकवान परोसे ग
ए।
भिखारी परिवार के खर्च और जीवनशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
परिवार पहले से ही करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है, फिर भी इतनी
महंगी दावत कैसे दी गई?