कांग्रेस के सबसे बड़े नेता बोले, मैं ज्यादा जीना नहीं चाहता

 P.C- Google

राज्यसभा में आज नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भावुक हो गए।

 दरअसल, सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो 10 मिनट के बाद ही खरगे खड़े हो गए।

 उन्होंने कहा कि कल मैं यहां लास्ट मूमेंट में नहीं था उस समय माननीय सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने सदन में एक समस्या उठाई. उनके मन में क्या था, पता नहीं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि राजनीति में ये मेरा पहला जनरेशन है परिवार में कोई और नहीं था  बाकी सब मर गए थे पिता जी ने ही मुझे पाला-पोषा।

 मैं उनके आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंचा यह कहते हुए खरगे ने अपने पिता के बारे में कहा कि वह 95... नहीं, 85 की उम्र में गुजर गए।

 इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि 95 से भी आप आगे जाएं इसी पर खरगे ने भावुक होते हुए कहा कि मैं इस माहौल में ज्यादा जीना चाहता उनका गला भर आया।