इस राज्य में जन्मा देश का पहला 'जनरेशन बीटा'!

CREDIT- PINTEREST

2025 में दुनिया में जनरेशन बीटा का आगमन हो गया है।

भारत में इस पीढ़ी का पहला बच्चा मिजोरम के आइजोल शहर में 1 जनवरी को सुबह 12:03 बजे हुआ। 

इस बच्चे का नाम फ्रेंकी रेमरूआतदिका जेडेंग है और इसका जन्म डर्टलैंग स्थित सिनॉड अस्पताल में हुआ।

जन्म के समय बच्चे का वजन 3.12 किलोग्राम था। 

फ्रेंकी के परिवार में एक बड़ी बहन, मां रामजिरमावी और पिता जेडडी रेमरुअत्संगा है। 

जनरेशन बीटा उन बच्चों की पीढ़ी है जो 2025 से 2039 के बीच पैदा होंगे।

जनरेशन बीटा के बच्चे स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़े होंगे। 

साथ ही, इनकी शिक्षा प्रणाली में भी बड़ा बदलाव आएगा। ये बच्चे AI-समर्थित टूल्स और वर्चुअल क्लासरूम से शिक्षा प्राप्त करेंगे।