P.C- Google
टाटा फैमिली की दो बेटियां अब कारोबार को संभालने के लिए तैयार हो रही हैं।
हम बात कर रहे हैं लियाह टाटा और माया टाटा की।
रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की दोनों बेटियां लियाह और माया के साथ उनके बेटे नेविले टाटा टाटासंस की अलग-अलग कंपनियों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
हालांकि टाटा फैमिली के ये बच्चे कैमरे और लाइमलाइट से दूर रहते हैं इन्होंने रतन टाटा के संरक्षण में कारोबार के गुण सीखें हैं।
वो अंबानी परिवार के बच्चों की तरह भले ही पॉपुलर न हो, लेकिन कारोबार जगत में छाने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में नोएल टाटा के तीनों बच्चों को टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर के तौर पर शामिल किया गया है।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उन्कहें लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं, फिलहाल ये कंपनी में बड़े रोल के लिए तैयार हो रहे हैं।