हम सभी ने छोटी उम्र से ही स्वर्ग और नरक के बारे में सुना है, अच्छे लोगों को स्वर्ग में तो बुरे लोगों को नरक में जगह मिलती है
लेकिन ये जगह कहां है इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है, ऐसे में हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं
जहां दशकों से लगातार आग धधक रही है, इसे नर्क द्वार के नाम से भी जाना जाता है, ये कहां है आइए आपको बताते हैं
दुनिया का नर्क कही जाने वाली ये जगह तुर्कमेनिस्तान में मौजूद है, यहां काराकुम रेगिस्तान में दरवाजा नाम के गांव के पास एक गड्ढा है
जिसमें पिछले दशकों से लगातार आग धधक रही है, इसे नर्क का दरवाजा' नाम से भी जाना जाता है
इस गड्ढे में से लगातार आग निकल रही है, दरअसल ये गैस क्रेटर है, जो मीथेन गैस के कारण जल रहा है
बता दें कि पहले तुर्केमेनिस्तान सोवियत संघ का हिस्सा था, उस समय नैचुरल गैस निकलाने की होड़ चल रही थी
वहीं 1971 में यहां विस्फोट हुआ था, जिसके वजह से 229 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया था, जिसे लोग डोर टू हेल या नर्क का दरवाजा कहते हैं