कर्मचारी समझ रहे थे खुद को चालक फिर....कंपनी ने किया ये काम!

Credit: Pinterest

किसी भी ऑफिस में नौकरी की जा रही हो, वहां का हर कर्मचारी चाहता है कि उन्हें सारी सुविधाएं मिलें। 

खासतौर पर छुट्टियों को लेकर उनका स्ट्रगल लगातार बरकरार बना रहता है।  

कुछ ऐसा ही हो रहा है यूरोपियन देश जर्मनी में, जहां का वर्क कल्चर इस वक्त सोशल मीडिया में खूब चर्चा बना हुआ है। 

जर्मनी में बहुत सी कंपनियां इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके कर्मचारी बीमारी के नाम से छुट्टियां मांगते हैं। 

कुछ कंपनियों में तो लोग 40 दिन से लेकर 100 दिन की छुट्टी सिर्फ बीमारी के कारण ले रहे हैं। 

ऐसे में कंपनियों को यह शक हुआ कि यह सिर्फ बहाना है या फिर बीमारी सच में बीमार हैं।   

इसका पता लगाने के लिए कंपनी जासूसी एजेंसी की हेल्प ले रही हैं।  

एजेंसी को पैसे पे करके वो यह पता लगवाते हैं कि कर्मचारी झूठ बोल रहा है या सच क्योंकि कर्मचारी के छुट्टी लेने से कंपनी को नुकसान होता है।