Credit: Pinterest
अक्सर शादियों में दूल्हा-दुल्हन के बाद मेहमानों की नजर खाने में रहती है।
शादियों में भी अगर खाना पैसे देकर खाना पड़े, तो क्या कोई ऐसी शादी में जाना पसंद करेगा।
2 साल पहले सोशल मीडिया पर एक होने वाली दुल्हन ने पोस्ट शेयर किया था।
लड़की ने बताय कि वह अपनी शादी में मेहमानों से खाने के पैसे चार्ज करेगी।
यह दो साल पुराना पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है और लड़की को ट्रोल किया जा रहा है।
लड़की का कहना था कि शादी में ज्यादा खर्च होने की वजह से वह महमानों को नहीं बुलाएगी।
वह किसी भी मेहमान से अपनी शादी में गिफ्ट के बदले पैसे चार्ज करेगी।
लड़की ने सब को इन्विटेशन भेजा था पर उसे यकीन था कि उसकी इस तरह की शादी में कोई नहीं आएगा।