3 बीवियां रखे था शख्स! लेकिन फिर भी रात भर रोता!
CREDIT-PINTEREST
बस्ती जिले के तिघरा गांव में पति ने पत्नी और सिपाही पर अवैध संबंध का आरोप लगाया।
धर्मेश अग्निहोत्री ने
सिपाही
गिरजा शंकर और पत्नी पर धमकी देने और पैसे छीनने का आरोप लगाया।
सिपाही पर आरोप है कि उसने पत्नी को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जाने की कोशिश की।
पत्नी राधा ने अपने पति पर तीन शादियां करने और अन्य लड़कियों से चक्कर चलाने
का आरोप लगाया।
राधा ने बताया कि उसके पति ने कानपुर और बस्ती में शादी कर रखी थी।
सिपाही ने धर्मेश से दो लाख रुपये उधार लिए थे और वापस नहीं किए, ज
िससे विवाद बढ़ा।
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
सीओ स्वर्णिम सिंह ने दोनों तहरीरों की जांच शुरू कर दी है और आगे की
कार्रवाई की जाएगी।