इस मशहूर एक्ट्रेस को नहीं देना चाहती थी मां जन्म !
CREDIT-GOOGLE
आशा नेगी, जो ‘पवित्र रिश्ता’ से प्रसिद्ध हुईं, आज टीवी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन चुकी हैं।
आशा ने अपने परिवार के दुखद अतीत के बारे में खुलकर बात की, जिसमें भाई का निधन शामिल था।
11 साल की उम्र में भाई के निधन के बाद, उनके माता-पिता ने एक और बच्चे की उम्मीद की थी।
आशा नेगी का जन्म देहरादून में हुआ था और वे वहीं पली-बढ़ी थीं।
मिस उत्तराखंड का टाइटल जीतने के बाद आशा ने मॉडलिंग से करियर क
ी शुरुआत की।
‘पवित्र रिश्ता’ में पूर्वी देशमुख का किरदार निभाकर आशा को जबरदस्त सफलता म
िली।
उन्होंने ऋत्विक धनजानी के साथ ‘नच बलिए सीजन 6’ भी जीता था।
आशा ने अपने ब्रेकअप पर बात करते हुए बताया कि यह फैंस और पर
िवार के लिए कठिन था।