वो मुगल शहजादी जिसने अपने भाई तक को नहीं छोड़ा
मुगल के इतिहास में ऐसी महिलाएं भी रही हैं जिन्होंने सत्ता परिवर्तन में काफी भूमिका निभाई.
मुगल के इतिहास में ऐसी महिलाएं भी रही हैं जिन्होंने सत्ता परिवर्तन में काफी भूमिका निभाई.
मगर समय के साथ उनको भुला दिया गया.
यह एक शहजादी रोशनआरा बेगम थीं. इन्होने मुगल सल्तनत औरंगजेब को दिलवाई थी.
रोशनआरा ने इसके लिए अपने भाई दारा शिकोह की हत्या करवा दी थी.
वहीं पिता शाहजहां को बंधक बनाकर रखा.
जानकारी के मुताबिक अपनी दूसरी बेटी जहांआरा बेगम से शाहजहां को ज्यादा लगाव था.