चीन में फैला नया वायरस इन लोगों को बना रहा अपना शिकार!
CREDIT-PINTEREST
चीन में नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है और अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है।
वायरस खासकर 40-80 वर्ष के लोगों में उच्च मृत्यु दर का कारण बन रहा है।
बच्चों में निमोनिया और ‘व्हाइट लंग’ जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं साम
ने आ रही हैं।
एचएमपीवी खांसी, बुखार, नाक बंद और सांस में तकलीफ जैसे लक्षण पैदा करता है।
यह वायरस श्वसन प्रणाली के जरिए फैलता है और संक्रमित वस्तुओं से भी संक्रमण
हो सकता है।
विशेषज्ञों ने मास्क पहनने, हाथ धोने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी है।
फिलहाल एचएमपीवी के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल दवा उपलब्ध नहीं है।
लक्षण गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता हो सकती है, बि
ना डॉक्टर की सलाह दवाएं न लें।