A view of the sea

अनंत की पत्नी राधिका की सादगी दीवाना बना देगी

 P.C-@ viralbhayani

अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी और इसमें कई बॉलीवुड हास्तियां, सोशलाइट किन कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन और कई बड़े भारतीय राजनेता शामिल हुए थे।

नवविवाहित जोड़ा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बुधवार को गुजरात को जामनगर पहुंचे।

यह जगह उनक इसलिए भी खास है क्योंकि मार्च 2024 में जामनगर में प्री-वेडिंग फक्शन हुआ था।

जामनगर में पहुंचते ही उनका बहुत अच्छे से स्वागत हुआ।

एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अनंत और राधिका बहुत खुश दिख रहे हैं दोनों ने काफई सिंपल कपड़े में दिख रहे हैं।

बता देंकि राधिका ने गुलाबी रंग का सलवार सूट कैरी किया था, बालों का पोनीटेल बनाया है साथ ही लाइट मेकअप किया है लोगों ने उन्हें फूलों की माला पहनाई।

 वहीं अनंट की बात करेंतो उन्होंने लाल रंग का कुर्ता और बंद गला जैकेट पहना है।

Read More