दुनिया का सबसे महंगा घर, जिसकी कीमत सुन चकरा जाएगा सिर

दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है कि उसका अपना आलीशान घर हो जिसमें वो अपने परिवार के साथ रह सके

 हालांकि, हर व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से घर बनवाता है लेकिन दुनिया में प्रॉपर्टी के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं 

ऐसे में क्या आप ऐसे घर के बारे में जानते हैं जिसे खरीदने में बड़े-बड़े अमीर लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं

दरअसल, हम बात कर रहे हैं फ्रांस के Chateau d'Armainvilliers की, जो कभी मोरक्को के राजा का निजी किले जैसा घर था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत इस वक्त 200 करोड़ रुपये है

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे घर की कीमत में आप मन्नत जैसे 20 से ज्यादा घर खरीद सकते हैं

इस घर की कीमत 363 मिलियन पाउंड यानी करीब 37,83,81,76,200 रुपये (3 हजार 783 करोड़ रुपये से ज्यादा) है

 इस घर को 19वीं सदी में 12वीं सदी के एक महल की जगह पर बनाया गया था

1980 के दशक में इसे किंग हसन द्वितीय ने ले लिया था, उससे पहले ये घर रॉथ्सचाइल्ड बैंकिंग एंपायर के अंडर में था