गैस होने पर शरीर के किस-किस हिस्से में दर्द होता है?

P.C- Pinterst

​खराब खानपान और समय पर खाना नहीं खाने से पेट में गैस बनने लगती है।

अगर ये समस्या ज़्यादा बढ़ जाए तो ये शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं पेट में गैस बनने पर और कहां-कहां दर्द होता है?

गैस की वजह से पेट के ऊपरी और निचले हिस्से में तेजी से क्रैम्प होता है।

इसलिए जब भी आपके पेट में बहुत ज़्यादा गैस बनती है तो इस वजह से आपके गैस्ट्रिक सिरदर्द की समस्या हो सकती है।

ट में गैस बनने पर आपको सीने में असहनीय जलन होने लगती है।

गैस बनने पर अगर यह आपके पीठ तक पहुंच जाए तो पीठ और कमर में दर्द शुरू हो जाता है।