इस मुस्लिम देश में हुआ धमाका...बिछ गई लाशें!

CREDIT-PINTEREST

तुर्किए की फैक्ट्री में धमाके से 12 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं।

धमाका बालीकेसिर प्रांत के कारेसी इलाके की आयुध निर्माण फैक्ट्री में हुआ।

विस्फोट के कारण फैक्ट्री की इमारत ढह गई, कई लोग मलबे में दब गए।

हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका, जांच एजेंसियां कारण तलाश रही हैं।

फैक्ट्री में हल्के हथियारों की युद्ध सामग्री का उत्पादन किया जाता था।

2014 से चल रही इस फैक्ट्री में हालात अभी भी गंभीर हैं, राहत कार्य जारी है।

तुर्किए में 2023 में आया विनाशकारी भूकंप भी भारी नुकसान और मौत का कारण बना था।