रात को कमरे से आती थीं आवाजें, घर वालों ने देखा तो दंग रह गए
मधुमक्खी का शहद फायदेमंद तो होता है, लेकिन इसका छत्ता देखकर लोग डर जाते हैं
इंस्टाग्राम हैंडल @lochnesshoney पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें कमरे की छत के अंदर एक बहुत बड़ा मधुमक्खी का छत्ता दिखाई दे रहा है
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घर में बेडरूम की प्लास्टरबोर्ड की छत में मधुमक्खियां कई सालों से अपना छत्ता बना रही थीं
घर के मालिक की पोते- पोतियों ने बताया कि कमरे में रात के समय भिनभिनाने की आवाजें सुनाई देती थीं
बेडरूम में मधुमक्खियों की तीन कॉलोनियां मिलीं, जिनमें कुल 1 लाख 80 हजार मधुमक्खियां थीं
इन मधुमक्खियों को हटाकर दूसरी जगह भेजने के लिए लोच नेस हनी कंपनी के मधुमक्खी पालक एंड्रयू कार्ड को बुलाया गया
एंड्रयू ने बताया कि इन मधुमक्खियों का इस्तेमाल अगले साल शहद बनाने में किया जाएगा