प्राइवेसी पर होगा ज्यादा कंट्रोल, नहीं सुन पाएगा आपकी बातें

मोबाइल और डेस्कटॉप पर सबसे पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर में से एक Google Chrome में एक नया फीचर आने वाला है जो किसी वेबसाइट की परमिशन्स को अपने आप बंद कर देगा

Android के लिए Chrome Canary में इस फीचर को स्पॉट किया गया है

 इस ब्राउजर की नई फंक्शनलिटी तब काम आएगी जब आपने किसी वेबसाइट को नोटिफ़िकेशन सेंड करने, माइक्रोफोन या कैमरा एक्सेस करने की परमिशन दी है लेकिन इसके बाद इसे आप बंद करना भूल गए हैं

ऐसे में देखा जाए तो प्राइवेसी के लिहाज से ये काफी जबरदस्त फीचर होने वाला है

X/Twitter पर Leopeva64 द्वारा पोस्ट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, यह नया फीचर साइट सेटिंग के अंदर “Remove Permissions Automatically” नाम से एक नए टॉगल के रूप में दिखाई देता है

 यह उन यूजर्स के लिए यूजफुल होगा जिन्होंने पहले किसी वेबसाइट को नोटिफ़िकेशन परमिशन दी थीं जिन्हें वे अब चेक नहीं करते लेकिन उसे बंद करना भूल गए हैं

बता दें कि यह फीचर Chrome डेस्कटॉप पर काफी समय से उपलब्ध है, लेकिन यह पहली बार है जब यह ऐप के मोबाइल वर्जन पर दिखाई दिया है

हालांकि यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह Chrome 128 के साथ स्टेबल वर्जन पर अगले महीने कभी भी रोल आउट हो सकता है