कैंसर करवा देती हैं ये 5 चीजें, आज ही घर से निकाल फेंकें
किचन में कुछ समान रखा होता है जो कैंसर का कारण बन सकते हैं.
दरअसल केंसर के कई प्रकार के होते हैं.इसमें कुछ खान-पान भी कारण बन जाते हैं.
वहीं कमजोर इम्यूनिटी भी केंसर का कारण हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक किसी नॉन स्टिक बर्तन पर ज्यादा देर तक चीजे गर्म की जाती है
तो उसमें एक केमिकल रिलीज होता है. इसे पेरफ्लूरिनेटेड कहते हैं. यह केंसर का कारण बन सकता है.
प्लास्टिक से बनी चीजों से दुर रहें यह कमजोर इम्यूनिटी का खतरा बन सकता है.
टिफिन में रोटी की पैकिंग एल्युमिनियम फॉइल से ज्यादा करते हैं.
इसके गर्म होने पर मिलने का खतरा होता है. इससे बचना चाहिए.