ऐसे 6 लोग AC में कभी न बैठे

P.C- Pinterst

छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम अच्छे से विकसित नहीं होता है जिसकी वजह से  AC की ठंडी हवा उन्हें बीमार कर सकती है।

बुजुर्गें का शरीर तापमान में बदलाव के प्रति अधिक संवेदनशील होता है जिससे उन्हें ठंड लगने, जोड़ों में दर्द होने और थकान महसूस होने का खतरा हो सकता है।

अर्थराइटिस और गाथिया के मरीजों को  AC की ठंडी हवा से जोड़ों में दर्द और अकड़न हो सकता है।

 जिन्हें दिल की बीमारी है उन्हें AC की ठंडी हवा से बचना चाहिए।

जिन लोगों को अस्थमा-ब्रोंकाइटिस की समस्या होती है उन्हें एसी में ज्यादा समय बिताने से बचना चाहिए।

जिन लोगों को पहले से ही माइग्रेन का खतरा है उनका एसी में ज्यादा समय बिताना माइग्रेन अटैक का कारण बन सकता है।