US ELECTION में इन भारतीयों ने रचा इतिहास !

CREDIT-GOOGLE

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीवंश कमला हैरिस को हरा दिया है लेकिन इतिहास में पहली बार भारतीय मूल के छह लोगों ने वहां के निचले सदन में जीत हासिल की है।

इस ऐतिहासिक जीत ने भारतीयों की राजनीति में धमक को बढ़ा दिया है।

इस सफलता में सबसे ऐतिहासिक जीत पेशे से वकील सुहास सुब्रमण्यम की हुई है। भारतीय सुहास सुब्रमण्यम अभी वर्जीनिया स्टेट सीनेटर हैं। 

सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के एडवाइडर थे।

जीतने वालों की लिस्ट में श्री थानेदार भी शामिल हैं, जो मिशिगन की 13 वीं डिस्ट्रिक्ट सीट से लगातार दूसरी बार जीते है।

राजा कृष्णामूर्ति लगातार 5 वीं बार जीतने वाले तीसरें भारतीय हैं।

यूएस में पीएम मोदी सरकार की कट्टर आलोचक प्रमिला जयपाल ने भी जीत हासिल की है।

कैलिफोर्निया की 17 वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट से भारतवंशी आरओ शन्ना ने जीत दर्ज की है। 

लगातार सातवीं बार जीतकर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में पहुंचने वाले डॉ, अमी बेरा सबसे सीनियर भारतवंशी सांसद है।