Jan 30, 2025
Kavyanjali Gupta
ये लोग 1 FEB से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, जानें वजह!
CREDIT-GOOGLE
यूपीआई के नए नियमों के तहत 1 फरवरी 2025 से कुछ यूजर्स के लिए लेनदेन बंद हो जाएगा।
NPCI के अनुसार, स्पेशल कैरेक्टर (@, #, $) वाली यूपीआई आईडी से लेनदेन संभव नहीं हो
गा।
यदि यूपीआई आईडी में स्पेशल कैरेक्टर होते हैं, तो ट्रांजैक्शन ID जेनरेट नहीं होगी और
ट्रांजैक्शन रद्द हो जाएगा।
Paytm और PhonePe जैसे ऐप्स में स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग नहीं होता, जिससे लेनदेन जारी रहेगा।
NPCI
ने 9 जनवरी 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें इस नए नियम की जानकारी दी गई।
स्पेशल कैरेक्टर वाली यूपीआई आईडी पर 1 फरवरी से पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।
अल्फान्यूमेरिक (अक्षर और अंक) वाली यूपीआई आईडी से लेनदेन किया जा सकेगा।
Read More
इन राशियों पर शनि का पड़ेगा बुरा असर
ट्रंप ने दिखाई अपनी असली ताकत, मचेगी तबाही!
क्या बागेश्वर बाबा को हुआ है प्यार? खुद बताया
ऐसे लोग पैदा नहीं कर पाते बच्चे