रूस की लड़कियों के लेकर ये रिपोर्ट चौंका देंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की वजह से चर्चा में आया रूस अपने जेंडर अनुपात को लेकर भी चर्चा में रहता है
दरअसल, रूस में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है और इस अनुपात में लगातार कमी आ रही है
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि साल 2023 में रूस का जेंडर अनुपात 86.73 था. यानी यहां 100 महिलाओं में सिर्फ 86.73 पुरुष हैं
अनुपात इतना कम है कि रूस का नाम सबसे कम जेंडर अनुपात वाले उन देशों में शामिल हो गया है, जहां पुरुषों की संख्या काफी कम है
स्टेटिका की रिपोर्ट के अनुसार, अगर जनसंख्या के हिसाब से देखें तो 2023 में यहां 78.35 मिलियन महिलाएं थीं और 68.09 पुरुष थे
वहीं, 2022 में महिलाओं की संख्या 77.9 मिलियन थीं और 67.65 मिलियन पुरुष थे. साल 2021 में 78.32 मिलियन महिलाएं और 67.65 मिलियन पुरुष थे
रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां करीब 17-17 मिलियन महिला और पुरुष सिंगल रह रहे हैं. इसमें तलाकशुदा, सिंगल आदि लोग शामिल हैं