कुंभ में होंगे इन अनोखे बाबाओं के दर्शन

Credit: Pinterest

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बिच महाकुंभ की शुरुआत होनी है।

इस महाकुम्भ के मेले में कई ऐसे बाबाओं के दर्शन होंगे जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण केंद्र हैं।  

आनाज बाबा इनकी खासियत यह है कि इन्होंने पिछले 5 सालों से अपने सिर पर फसल उगाए हुए है बाजरा, गेहूं और चना को सर पर उगा रखा है। 

इस तरह से यह पर्यावरण के संरक्षण का सन्देश दे रहे हैं। 

इस तरह से यह पर्यावरण के संरक्षण का सन्देश दे रहे हैं। 

राधे पूरी बाबा यह उज्जैन के रहने वाले राधे पुरी बाबा प्रयागराज में हैं इन्होंने सालों से अपना हाथ यूं ही उठा रखा है। 

बाबा साल 2011 से विश्व कल्याण के लिए हठ योग के आसान में है। 

रुद्राक्ष वाले बाबा ऐसा कहा जाता है कि यह अपने सिर पर 45 किलोग्राम रुद्राक्ष को रखकर साधना करते हैं। 

बाबा का असली नाम गीतामंद गिरी महाराज है जो आवाहन अखाड़े के श्रीमहंत सचिव भी हैं। 

चाबी वाले बाबा अपने अनोखे अंदाज से जाने जाते हैं अपने साथ 20 किलो की चाबी लेकर घूमते हैं। 

छोटू बाबा शिवलिंग और त्रिशूल लिए रहते हैं इन्होने 32 सालों से स्न्नान नहीं किया है।