A view of the sea

46 साल के ये एक्टर कर रहे हैं अपनी 'भाभी' से शादी!

प्यार कब, कहां, और कैसे हो जाए, ये किसी को नहीं पता होता है।

ऐसा ही कुछ टॉलीवुड स्टार साई किरण के साथ भी हुआ है। 

साई किरण अपनी ही एक साथी स्टार से प्यार कर बैठे है और जल्द ही दोनों शादी करने वाले है।

 साई किरण ने ‘नुव्वे कावली’ फिल्म से टॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई, खासकर ‘अनगनगा आकाशम’ गाने से।

साई किरण को सीरियल्स में भी खुब सफलता मिली। उन्होंने तेलुगु, तमिल, और कन्नड़ इंडस्ट्रीज़ में भी काम किया है।

2010 में साई किरण ने वैष्णवी से शादी कर ली, लेकिन दोनों का कुछ समय बाद ही तलाक हो गया।

साई किरण अब जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने स्रवंती से सगाई कर ली है।

बता दें, स्रवंती ‘कोयिलम्म’ सीरियल में साई की भाभी बनी थी।

Read More