CREDIT-GOOGLE

इस बड़े एक्टर के लगी प्राइवेट पार्ट में चोट!

आए दिन स्टार्स अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करते है।

ऐसा ही एक खुलासा  हॉलीवुड के  'द गॉडफादर' यानी 'स्कारफेस' अल पचीनो ने किया है।

अल पचीनो ने उस पुराने किस्सा को बेहद 'शर्मनाक' बताया है।

 उन्होंने अपनी बचपन की एक गलती के बारे में बताया, जिसकी वजह से वो मुश्किल में फंस गए थे।

अल पचीनो बताते है जब वो 10 साल के थे तो बरसात के दिनों में डांस करते हुए अचानक उनका पैर फिसल गया।

जिस वजह से लोही की एक रॉड उनके प्राइवेट पार्ट पर आकर लग गई।

अल पचीनो ने  इस घटना को अपना साइकोलॉजिक ट्रॉमा बताया है।