मोबाइल से फैल रही ये बीमारी, कहीं आप भी तो नहीं हो गए शिकार?

P.C: Goggle

इस बीमारी को नोमोफोबिया कहते हैं, यानी फोन के बिना रहने का डर।

इस बीमारी से पीड़ित लोगों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वो अपने फोन से दूर न हो जाएं।

फोन की बैटरी खत्म होने का डर भी इसमें शामिल है। इसके साथ ही उन्हें अक्सर फोन के टूटने का डर भी सताता रहता है।

ये एक तरह की चिंता है जो लोगों को फोन को लेकर होती है।

हालांकि इसे एक दुर्लभ बीमारी माना जाता है, लेकिन आज के समय में ये एक बहुत ही आम बीमारी बन गई है।

एक शोध में कई लड़के-लड़कियों पर शोध किया गया, जिसमें पाया गया कि 23 प्रतिशत पुरुष छात्र नोमोफोबिक हैं।

उनमें से 77 प्रतिशत दिन में करीब 35 बार बार-बार अपने फोन को देखते हैं।