Credit: Pinterest Credit: Google
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में जॉर्जिया स्थित अपने घर पर निधन हो गया।
अब सभी उनके कार्यकाल को याद कर रहे हैं ऐसे में उनका एक पुराना किस्सा भी सुर्खियां बटोर रहा है।
जिमी कार्टर एक समय बकिंघम पैलेस में अपने बरताव को लेकर विवादों में घिर गए थे।
मई 1977 में जब, वह ब्रिटेन में नाटो सम्मेलन के लिए क्वींस एलिजाबेथ द्वितीय के इनविटेशन पर बकिंघम पैलेस में ठहरे हुए थे।
तब राष्ट्रपति कार्टर ने प्रोटोकॉल की परवाह ना करते हुए क्वीन मदर, एलिजाबेथ बोवेस लायन को उनके होठ पर KISS कर दिया था।
इस घटना को रॉयल एटिकेट्स के खिलाफ माना गया था।
क्वीन मदर को अमेरिकी राष्ट्रपति का इस तरह से KISS करना पसंद नहीं आया था।