Credit: Pinterest
दुनिया में समय के साथ नई जनरेशन आती है, और इन जनरेशन को पहचानने के लिए उन्हें अलग-अलग नाम दिए जाते हैं।
Gen Z वह लोग, जो 1997 से 2012 के बीच जन्मे, और अल्फा जेनरेशन जो 2013 और उसके बाद जन्मीं है।
इस जनरेशन का अनुभव, तकनीक और समाज में नए बदलावों को देखना है।
अब 1 जनवरी 2025 की सबसे नई जनसांख्यिकीय आबादी, जेनरेशन बीटा इस दुनिया में एंट्री लेने को तैयार है।
साल 2025 में पैदा होने वाली पीढ़ी को "बीटा किड्स" कहा जाएगा।
यह बच्चे उस समय में बड़े होंगे जब तकनीक की हर जगह अहम भूमिका निभा रही होगी।
जेनरेशन बीटा ऐसी दुनिया में रहेंगे जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन जाएगी।