Credit:Pinterest
IITian बाबा के बाद एक चहरा खूब वायरल हो रहा है।
यह कोई और नहीं कुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने वाली मोनालिसा का।
इंदौर से महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा कजरारी आँखों और सादा रंग रूप मुश्किलें में हैं।
यूटुबेरस ने उनका पीछा कर-कर के परेशान करा।
मोनालिसा के पास लोगों की भीड़ जमीं रहती इसके कारण वह अपना काम भी नहीं कर पा रही हैं।
इसलिए उनके परिवार ने उन्हें घर वापस भेज दिया है।
उनका पूरा परिवार कुंभ में काम कर अपने घर की आम्दनी चला रहा है।